नाली निर्माण के दौरान दीवाल के गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत , दो लोगों की और दबे होने की आसंका

Mohd Faiz

November 22, 2023

नाली निर्माण के दौरान दीवाल के गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत , दो लोगों की और दबे होने की आसंका

टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद बल्देवगढ़ में नाली निर्माण के दौरान दीवाल के गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत

रिलायंस जिओ की लाइन चेक करने आए पांच व्यक्ति अंदर घुसे हुए थे जिनमें से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 व्यक्ति मलवे के अंदर दबे होने की आशंका है

बाहर निकले मजदूर द्वारा बताया गया लगभग 30 मजदूर काम कर रहे थे

नाली निर्माण करते समय अचानक गिरी दीवार, एक मजदूर की मौत

टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद बल्देवगढ़ में कराया जा रहा था नाली निर्माण

मरने वाले व्यक्ति का नाम साहू बताया जा रहा है तो जतारा का निवासी है रिलायंस में टेक्नीशियन का काम करता है।

ठेकेदार राजकुमार खरे द्वारा कराया जा रहा था निर्माण कार्य

जेसीबी चालक मौके से फरार है