झाँसी आज दोपहर 12:30 बजे रायकवार समाज महासभा उत्तर प्रदेश झाँसी की आवश्यक बैठक जिला अध्य्क्ष डॉक्टर सुभाष रायकवार जी की अध्यक्षता में महाराज बाल मंदिर इंटर कॉलेज नंदनपुरा झाँसी के पास संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की रायकवार समाज की निषाद जयंती एवं सभी पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 05/04/2024 को आयोजित किया जायेगा समाज में हमारे नगर के नवनिर्वाचित एम0एल0सी सभी विधायकों का नागरिक अभिनंदन सहित वृद्ध, युवाओं,मेधावी छात्र-छात्राओं दिवंगत समाज सेवियों की विधवाओं का सम्मान सहित जनकल्याण के कार्य कराए जाएंगे इस अवसर पर श्री जे0पी रायकवार, सुनील रायकवार कोषाध्यक्ष ,राजकुमार रायकवार ,नितिन रायकवारजिला महासचिव पंकज रायकवार,रामसेवक सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे मीटिंग का सफल संचालन श्री कौशल कुमार रायकवार जिला महामंत्री तथा आभार श्री सीताराम रायकवार मुख्य चुनाव अधिकारी ने किया ।