Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नवोदय विद्यालय हटा के छात्र-छात्राओं का हुआ नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण

Published on: 04-09-2024

हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नवोदय विद्यालय हटा के छात्र-छात्राओं का हुआ नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण

हटा। जिला अंधत्व नियंत्रण समिति दमोह के तत्वाधान में 39 वे नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत सिविल अस्पताल हटा के सीबीएमओ डॉक्टर उमाशंकर पटेल के निर्देश अनुसार छात्र/ छात्राओं के नेत्र परीक्षण कर बच्चों के लिए आवश्यक चश्मे के नंबर निकाले गए एवं निशुल्क चश्मा वितरित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही सिविल अस्पताल हटा से नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा व चित्रकूट से प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सा सहायक आनेश जैन द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को नेत्रदान महादान की अवधारणा से परिचित कराया।

आरबीएसके की डॉक्टर श्रीमती भावना जैन एवं डॉक्टर सचिन अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सामान्य बीमारियों वाले बच्चों के लिए आवश्यक दवाएं वितरित की गई।

नवोदय विद्यालय प्राचार्य ए के त्रिपाठी द्वारा सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया गया।

विद्यालय की नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विशेषता बानो तथा समाजसेवी आनेश जैन का सहयोग सराहनीय रहा।

नवोदय विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न
हटा। दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन पर चेयरमैन नवोदय विद्यालय शिक्षण समिति हटा तथा जिला अंधत्व नियंत्रण समिति दमोह के निर्देशानुसार तथा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाशंकर पटेल हटा के मार्गदर्शन में नवोदय विद्यालय में अध्यनरत 430 छात्र-छात्राओं का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नवोदय विद्यालय के लिए अधिकृत डॉक्टर सौरभ जैन के साथ आरबीएसके के डॉक्टर श्रीमती भावना जैन व डॉक्टर सचिन अग्रवाल तथा नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा द्वारा सभी बच्चों का नेत्र,स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत 430 छात्र व छात्राओं में से 98 बच्चे दृष्टि दोष से पीड़ित पाए गए व 3 बच्चों को नेत्र विशेषज्ञ को दिखाने के लिए रेफर किया गया है। इनमें से कुछ बच्चे पूर्व में भी चश्मा लग रहे थे,उनकी भी जांच की गई । सभी बच्चों के लिए निशुल्क चश्मा जिला अंधत्व नियंत्रण समिति दमोह की डीपीएम(अंधत्व)डॉक्टर श्रीमती सुधा राय की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य परीक्षण में तीन छात्र-छात्राएं पूर्व से सिकल सेल एनीमिया वाले थे जिनका आवश्यक परीक्षण किया गया और वो भी स्वस्थ पाए गए। इसके अलावा कुछ बच्चे अन्य सामान्य बिमारियों वाले पाए गए।जिन्हें तुरंत उपचार कर आवश्यक दवाएं वितरित की गई।
संपूर्ण विद्यालय की छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण होने पर संस्था के प्राचार्य अशोक त्रिपाठी द्वारा सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संस्था की नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विशेषता बानो व चित्रकूट से प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सा सहायक आनेश जैन का सहयोग रहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel