नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थानीय पुलिस ने तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बुलेट दौड़ाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। नगर के अलग अलग चौराहों पर टीमों ने बुलेटें रोक कर जांच की।
तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाकर बुलेट को सड़कों और गलियों में दौड़ाना युवाओं का शौक बनता जा रहा है। इस शौक के चक्कर में काफी ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है। इस तरह के वाहनों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि अभियान चलाया जा रहा है। और अभी तक कई ऐसे बुलटो का चालान काटा गया और यह अभियान जारी रहेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।