Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन की माता राजकुमारी जैन पंचतत्व में विलीन हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ शामिल हुए

Published on: 21-08-2024

  • हटा पुष्पेन्द्र रैकवार मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश दमोह
  • अंतिम विदाई यात्रा में दमोह। अटल न्यूज़ 24 के प्रधान संपादक और दैनिक जन जन जागरण के जिला ब्यूरो चीफ दमोह के वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन, राजेश जैन की पूज्यनीय माता श्री जी श्रीमती राजकुमारी जैन का 80 वर्ष की आयु में दुःखद निधन पर उनके निज निवास शिखर काम्प्लेक्स के सामने टंडन बिल्डिंग से अंतिम शवयात्रा प्रारंभ जो हटा नाका मुक्तिधाम पहुंची
  • जहां पर विधिवत पूजन कर पूज्यनीय माता जी पंचतत्व में विलीन हुईं। इस दौरान हटा नाका मुक्तिधाम में शोक सभा का आयोजन किया गया
  • जिसमें दमोह के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने पूज्यनीय माता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूज्यनीय माता जी के निधन का समाचार सुनकर मन बेहद दुखी हो गया। पूज्यनीय माता जी एक जीवंत पुण्य आत्मा थी। माता जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।
  • ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान किया। सकल हिन्दू समाज दमोह के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित मनु मिश्रा ने बताया कि दमोह जिले के ग्रामीण क्षेत्र जुझारू के प्रसिद्ध सिंघई परिवार स्वर्गीय श्री रतनचंद जी सिंघई वालों की जीवन सांगनी थी आपके दौनो ही बेटों अटल जी और राजेश जी ने दमोह में अपना अलग ही नाम स्थापित किया।
  • पूज्यनीय माता जी के निधन से हम सभी बेहद दुखी हैं। जैन समाज की और से अनिल जैन ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि माता जी के निधन से सम्पूर्ण समाज को क्षति हुई है। माता जी आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनका आशीर्वाद सदा सभी पर बना रहे ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हैं।

  • सिविल सर्जन डॉ राकेश राय ने कहा कि माता जी पूर्ण रूप से स्वस्थ थी। कुछ दिन पूर्व माता जी फिसलकर अचानक गिर गई जिससे चोट गंभीर लग गई। जिसके कारण स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। अटल-राजेश भाई ने माता जी की बहुत सेवा की है।
  • माता जी सदा हमारे बीच में रहेंगी बस हमारे लिए सच्चे मन से याद करना होगा। शोक सभा का सफल संचालन शैलेन्द्र जैन (मयूर), राकेश पलंदी और आभार मोंटी रायकवार के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी कुरैशी जी,भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सेन,कपिल सोनी, शारदा प्रसाद कोरी, अनुराग हजारी, नरेन्द्र बजाज, महेंद्र जैन,राकेश पलंदी,मोंटी रायकवार, आशीष नेमा,नीलेश सिंघई, संदीप पाठक,विनय असाटी,रीतेश अवस्थी,राजा ठाकुर, विकास अग्रवाल, सृजन असाटी, आशीष राजौरिया, निजाम खान, कृष्णकांत यादव, मनीष साहू,संदीप पाठक, नितिन चौबे, कृष्णा सोनी, अमरदीप जैन लालू, अंकित मलैया,जितेन्द्र जैन, सचिन सागर, सौरभ पारस, सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस, साहित्यकार और पत्रकार सहित गणमान्य नागरिकों ने अंतिम शवयात्रा में शामिल होकर अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित कर ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है
  • भवदीय मोंटी रायकवार नगर शोक समिति दमोह

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel