पलामू (झारखंड)। मुख्यमंत्री ने पलामू जिला अंतर्गत पलामू पाईपलाईन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। योजना के निर्माण हेतु कुल ₹456 करोड़ से अधिक व्यय होगा। पाईपलाईन सिंचाई योजना के तहत उत्तरी कोयल, औरंगा एवं सोन नदी से जल आएगा।
02 वर्ष में योजना पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। पलामू जिलान्तर्गत चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखण्ड के करीब 96 गांव के लोग होंगे लाभान्वित।