लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शतप्रतिशत मतदान के लिय राष्ट्रीय दिब्यांग मोर्चा के अध्यक्ष लवलेश सिंह ने रैली निकाल लोगो दे अनुरोध किया की पहले मतदान फिर जलपान। मतदान कारण प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है, हम जिस देश में रहते है उस देश के विकास के लिए मतदान करना राष्ट्र धर्म है। लोकल लेबल कमेटी एवम दिव्यांग बंधु कमेटी के सदस्य तथा महानगर प्रभारी दिव्यांग प्रकोष्ठ लवलेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की हम सबको आने वाले लोकसभा चुनाव मे पहले मतदान फिर जल पान करना चाहिए। मतदाता जागरूकता दिब्यांग रैली मेडिकल चौराहे से सिविल लाइन हनुमान मन्दिर चौराहे तक निकाली गई। इक ही नारा एक ही काम,, पहले मतदान फिर जलपान। इस मतदाता जागरूकता रैली में, दिव्यांग भैरो लाल, अजय कुशवाहा, केदारनाथ, कंधई लाल भारतीय, रामबाबू सोनकर, सुनील, पप्पु कुशवाहा, बलदेव, शैलेंद्र दुबे, राजू पांडे, अरुण पाठक, रमेश तिवारी, काजल देवी , प्रियंगु मंजरी रानी, ममता पाल, पदमा, दीपमाला, मोनू बिंद, आशीष अग्रहरी, दिनेश कनोजिया, लवकुश यादव, हेमराज यादव, मोहमद हसीब, मो सगीर , आदि दिब्यांग जन उपस्थित थे।