पानी को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती
खिरिया चौकी के अंतर्गत ग्राम निमखेरा में पानी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों विवाद जिसमें दोनों पक्षों लोग घायल हुए हैं जहां लड़कुआर की सास ने बताया है कि पानी को लेकर एवं जमीनी विवाद के चलते उनके परिवार बालो ने मारपीट की हैं जिसमें उनकी बहू का हाथ फ्रेक्चर हुआ है और उन्हें भी चोट आई है बही दुसरे पक्ष ने मारपीट के आरोप लगाएं हैं खिरिया चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है वहीं घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं