पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में प्रत्येक ईंट का सम्मान– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
— 12 मई 2024 को श्रीराम ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर में आगामी 12 मई 2024 को विशेष श्रीराम ग्लोबल अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें संगठन से जुड़े भारतवर्ष के सभी राज्यों के सदस्यों व पदाधिकारियों का सम्मेलन भी होगा और इस अवसर पर एक विशेष पत्रिका का विवेचन भी होगा।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन से तथा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का व प्रत्येक ईंट का सम्मान करना है और इसी मूल उद्देश्य से इस आयोजन को रखा गया है।
बता दें कि 12 मई 2024 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के साथ श्रीराम ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है