कैंपियरगंज पीपीए की मासिक बैठक रविवार को रामचौरा स्थित मोती महल में संपन्न हुई । बैठक में संगठन के नए सदस्य बनाने , सदस्यता के नवीनीकरण व संगठन को मजबूत बनाने को लेकर तथा तहसील संगठन कार्यकारिणी को सक्रिय करने कोष मजबूत करने सहित करीब छः बिंदुओ पर गहन चर्चा हुई। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र त्रिपाठी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंपियरगंज पीपीए के सदस्यों और पदाधिकारियों को आपसी भाईचारे के साथ एक सूत्र में पिरोकर सक्रिय बनाते हुए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। संगठन में सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए एक जिम्मेदार ब्यक्तित्व को निखारने का कार्य करें ताकि संगठन की सदस्यता, मासिक बैठक, आदि कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ किये जाने में सक्षम हो सकें। बैठक में उपस्थित प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अनुशासन समिति के डॉ टीएन गुप्ता, वरिष्ठ साथी सुग्रीव यादव सृजन ने भी संबोधित किया। बैठक में कैंपियरगंज पीपीए के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, पीएन सिंह,राकेश चौधरी,चंदन जायसवाल, संजय चौधरी,अनिल कुमार मद्धेशिया,सचिन यादव , सुग्रीव यादव सृजन ,सुनील कुमार जायसवाल, अनिल कुमार, पवन कुमार, आकाश मद्धेशिया, धर्मेंद्र निषाद, शैलेश कुमार प्रजापति ,पुनीत त्रिपाठी, अजय यादव आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मनोज कुमार कैंपियरगंज