दुर्गूकोंदल। ब्लाक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत पचागी में बुनियादी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी दुर्गुकोंदल प्रवास के दौरान मांग की है। इसमें प्रमुख रूप से पाचागी, आवासपारा पाचागी और कोसपाराली के मध्य नदी कलकसा नाला में 20 मीटर पुल निर्माण प्राथमिक शाला बिरजूपारा कोसपराली एवं आंगनवाड़ी केंद्र में बाउंड्रीवॉल व गांव में माध्यमिक शाला से हाईस्कूल में उन्नयन करने छात्रावास, सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ज्ञापन सौंपने वाले व मांग करने वालों में प्रमुख रूप से सरपंच संगो बाई पुड़ी, उपसरपंच जैन पुडो, वार्ड पंच अजय बेसरा, विष्णु राम बघेल मेघुराम पुडो पांचों बाई टांडिया सुशीला पुढो
हिरोदा, पुड़ों सरजूराम पुडी शामिल थे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम आश्रित ग्राम आवासपारा पाचगी व कोसपाराली के ग्रामीणों को नाला में वर्षा के दिनों में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। लगातार क्षेत्र में वर्षा होने से नदी नाला उफान पर है, जिससे आम लोगों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी बुनियादी समस्याओं को दूर किया जाएगा।