दिनांक 04/12/2023 को केन्द्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के निर्देशन में इन्ट्रिगेटेड सिफलिस, टी बी, हेपाटाइटिस एवं एच आइ वी जागरुकता कार्यक्रम की लाॅन्चिंग की गयी । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ आशु पांडेय, सी एम ओ प्रयागराज के द्वारा फीता काटकर किया गया । तदुपरांत मंचासीन जिला क्षय अधिकारी प्रयागराज डाॅ ए के तिवारी एवं अन्य चिकित्सकों ने बन्दियों को एड्स, टीबी, हेपाटाइटिस आदि रोगों के रोकथाम एवं निदान के संबंध में आवश्यक जानकारी दी । साथ ही बन्दियों की किट द्वारा जाँच भी प्रारंभ की गयी । कार्यक्रम में डाॅ आशीष सिंह, डाॅ रोहित पांडेय, श्री संजीत पांडेय,डाॅ वरुण पात्रा, जेलर श्री राम सिंह यादव, जेलर श्री एस पी सिंह, जेलर डाॅ आलोक कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे ।