प्रयागराज मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
प्रयागराज मंडल में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन डीएसए ग्राउंड, प्रयागरज में किया गया I कार्यक्रम का आरंभ मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज द्वारा झंडा फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर, मण्डल रेल प्रबंधक, महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड एवं सिविल डिफेंस की परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक महोदय ने उपस्थित महिला कल्याण संगठन, यूनियन के पदाधिकारियों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं और कहा राष्ट्र अमृत काल में 75वां गणतन्त्र दिवस मना रहा है और देश को विकसित बनाने के लिए हम सभी की मिलकर काम करना होगा, अधिकारियों और कर्मचारियों को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना होगा। जब देश में हर व्यक्ति सुखी और सम्पन्न होगा तभी राष्ट्र वास्तविक प्रगति कर सकेगा। मंडल रेल प्रबन्धक महोदय ने कछुए और खरगोश की लघु कथा के माध्यम से सभी को संगठित होकर एक दूसरे की सहयता करते हुये कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें श्री मृणाल कुमार एवं करिश्मा द्वारा देश भक्ति गीत ‘दिल दिया है जान भी देंगें’, श्री राजेश कुमार और मृणाल कुमार द्वारा देश भक्ति गीत ‘तेरा ही जलवा’, सोनम और सुमन द्वारा देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसी क्रम में स्काउट और गाइड द्वारा जबरदस्त करतब नृत्य प्रस्तुत किया गया | इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कीबोर्ड इवेंट कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह (हित निरीक्षक) द्वारा, औक्टोपैड श्री अनिल कुमार (टीसीएम) द्वारा और गिटार पर कार्तिकेय सिंह (टीसीएम) द्वारा शिरकत की गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, महोदय ने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 148 रेलवे कर्मियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया।
इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले आठ संविदा कर्मचारियों को , जिसमे पर्यावरण एवं गृह रखरखाव से सुपरवाइजर श्री प्रांजल अग्रहरि , हाउसकीपिंग असिस्टेंट श्री सनी और श्री अर्पित कुमार , कैरिज एंड वैगन ( यात्रिक) से श्री दुर्गेश,श्री अमरेश कुमार एवं श्री सत्यम पाल, विद्युत टी आर डी से ऑपरेटर श्री गोपाल सिंह एवं इंजीनियरिंग से फिटर श्री सूरजपाल को भी सम्मानित किया गया
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, प्रयागराज श्री संजय सिंह;, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन, प्रयागराज श्री अजय कुमार राय; अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, प्रयागराज श्री नवीन प्रकाश; वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री मनीष कुमार खरे सहित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे |