आज दिनांक 28/2/24 को प्रयागराज में बहादुरपुर ब्लॉक के भोपतपुर ग्राम पंचायत भवन में एक्शनएड एसोसिएशन द्वारा यूनिसेफ व यूपी एसआरएलएम के सहयोग से संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय किशोरी सशक्तिकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
किशोरी सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत एक्शनएड एसोसिएशन के जिला समन्वयक रवि कुमार के द्वारा परिचय सत्र से किया गया।
इसके पश्चात प्रयागराज की वरिष्ठ समाजसेविका किरन मिश्रा जी ने लैंगिक समानता के मुद्दों पर बातचीत शुरू की जिसमें किशोर व किशोरियों में होने वाले शारीरिक बदलाव, गुड टच – बैड टच, मासिक धर्म के समय होने वाले छुआ-छूत को दूर करने व उसकी उपयोगिता, शारीरिक स्वास्थ्य व स्वच्छता पर किशोरियों तथा वालिंटियर्स की समझ विकसित करते हुए
नारीवादी आंदोलन गीत भी सब मिलकर गाएं और नेतृत्व निर्माण में किशोरियों की भूमिका, समान अधिकार व वेतन पर परिचर्चा की।
जिसके पश्चात जिला समन्वयक रवि कुमार ने नई पहल परियोजना के उद्देश्यों बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम रोकथाम, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना , बाल अधिकारों में 1.जीवन जीने का अधिकार
2.विकास का अधिकार(शिक्षा का अधिकार)
3.सहभागिता का अधिकार
4.सुरक्षा का अधिकार (स्वास्थ्य का अधिकार)
तथा अधिकारों से हनन संबंधित कानूनों के तहत पहचान की गोपनीयता की रक्षा का कानून, समान वेतन, कार्य के दौरान उत्पीड़न के विरुद्ध, घरेलू हिंसा, मातृत्व संबंधी लाभ, कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध, संपत्ति पर समान अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार आदि कानून व अधिकारों पर समझ बनाने पर परिचर्चा की साथ नेतृत्व निर्माण को लेकर गुब्बारे के माध्यम से टीम बिल्डिंग गेम भी कराया।
समाजिक सुरक्षा योजनाओं में कौशल विकास मिशन योजना के प्रशिक्षण कोर्स, मिशन वात्सल्य स्पाॅसंरशिप योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, श्रम विभाग पंजीकरण, कन्या विवाह सहायता योजना की जानकारी दी साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर,महिला हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
आज के इस किशोरी सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिंगरामऊ की वालिंटियर कविता भास्कर, भोपतपुर की वालिंटियर शीबा, आशा कार्यकत्री रीता देवी व मीरापुर की वालिंटियर नीलम वर्मा,अंजू, संजना,गौरी,करिश्मा,उमा सहित तीनों ग्राम पंचायत की 45 किशोरियों को प्रशिक्षित किया गया।
रवि कुमार लेखक
समाजसेवी प्रयागराज