नमामि गंगे
गंगा विचार मंच प्रयागराज
(राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन)
दीपमालिकाओ से सुसज्जित होगा प्रयागराज कि पौराणिक दशाश्वमेधघाट
प्रयागराज,आगामी 27 नवंबर सोमवार को देवपर्व देव दीपावली के पावन अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार की इकाई नमामि गंगे की अनुषंगी शाखा गंगा विचार मंच एवं तपोनिष्ठ आनन्द अखाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में माँ गंगा के मनोरम तट पर स्थित पुराणों में वर्णित दशाश्वमेधघाट पर भाव प्रवाह भजनों सहित माँ गंगा की संगीतमय महाआरती बटुक ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार सहित आयोजित किया जाएगा । असंख्य दीपमालिकाओ से तटीय क्षेत्र को सुसज्जित भी किया जाएगा !
कार्यक्रम में परम पूज्य साधु संतों सहित अति विशिष्ट जनो सहित नगर के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति रहेगी!
स्थान: दशाश्वमेध घाट प्रयागराज।
समय: 2-00 सायंकाल।
कृपया सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि समय से उपस्थित रहने का कष्ट करें।
धन्यवाद।
मेज़र सुनील निषाद
प्रांत सह संयोजक
गंगा विचार मंच
(राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन)