सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में अरैल के नए पक्के घाट के गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी पदाधिकारी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम अधिकारी धीरज यादव ने कहा कि हमारा सरस्वती परिवार विगत 7 वर्षों से स्वच्छता अभियान निरंतर गंगा तटों पर, मंदिरों पर चला रहा है, जिससे कुछ लोग जागरुक भी हुए, लेकिन आज भी ऐसे घृणित मानसिकता वाले लोग गंगा के तट पर गंदगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
डॉ एस बी यादव ने कहा कि लोग गंगा तट पर,मंदिरों में स्वच्छता का परिचय दें,जिससे हम और हमारा जिला व प्रदेश स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहे। वहीं पर अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि हम अकेले कब तक स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे।जब तक हमारे समाज में एक-एक घर से लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तो गंगा को बस हम नदी मानकर गंदा ही करते रहेंगे।
कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी,सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा,बब्रुवाहन सिंह,प्रवीण तिवारी, शुभेंदु घोष, ओमप्रकाश श्रीवास्तव,आत्म प्रकाश यादव, संदीप कुमार सिंह, विनोद गुरानी, सुधीर मिश्रा,संदीप केसरवानी, उज्जवल यादव, सनी यादव, सौरभ यादव, गौरव यादव, कुंवर अलख प्रताप सिंह,पवन कुशवाहा* आदि उपस्थित रहे।