उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा ने अपने जिले के प्रभारी घोषित किए
नवनियुक्त प्रभारियो एवं सहप्रभारियों को दी गई बधाई
/================
उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता जी की संस्तुति पर संगठन के विस्तार को लेकर जिले के प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए गए
प्रभारियो में प्रमुख रूप से विजय वैश्य को वाराणसी, रतन केसरवानी मिर्जापुर, सीताराम केसरी चंदौली, श्रीश प्रसाद गुप्ता गाजीपुर, ज्ञानेंद्र प्रकाश गुप्ता कानपुर, राधेश्याम गुप्ता जिला प्रयागराज, सुशील कुमार केसरवानी लखनऊ, श्रीकांत केसरवानी प्रतापगढ़, दीपक कुमार केसरी म्योरपुर सोनभद्र, श्री लाल बाबू केसरी सोनभद्र, राजेश केसरवानी कौशांबी, रामचंद्र गुप्ता जौनपुर, अंशुल केसरवानी कर्वी, के प्रभारी घोषित किए गए और जिले के सह प्रभारी के रूप में रमेश चंद्र केसरवानी वाराणसी, सत्य प्रकाश गुप्ता मिर्जापुर, विनोद केसरी चंदौली, वीर बहादुर केसरी गाजीपुर, उमेश चंद्र केसरवानी कानपुर, अशोक कुमार गुप्ता जिला प्रयागराज, जय कृष्ण गुप्ता प्रतापगढ़, अभय केसरवानी कौशांबी, दीपक केसरी कर्वी के सह प्रभारी घोषित किए गए
मनोनीत किए गए सभी प्रभारी और सह प्रभारियो को शिवकुमार वैश्य, सतीश चंद्र केसरवानी, प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता, महामंत्री प्रमिल केसरवानी, नारायण केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी सुरेश केसरवानी, विनोद केसरवानी,सुनील केसरवानी, धर्मेंद्र केसरवानी, राजेश केसरवानी ,लक्ष्मण प्रसाद केसरवानी, गोपाल जी केसरवानी, रामचंद्र गुप्ता, सुमित केसरवानी ,अभिलाष केसरवानी, नीरज केसरवानी एवं संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं वैश्य समाज के लोगों ने बधाई दी