महापौर ने नए मतदाता बनाने हेतु फॉर्म भरे
29 नवंबर प्रयागराज,भाजपा युवा मोर्चा मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष लव कुश केसरवानी के द्वारा आज हीवेट रोड पर नए मतदाता बनाने हेतु वोटर चेतना अभियान का कैंप लगाया
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने नए मतदाताओं के लिए फॉर्म 6 भरे और लोगों से मतदाता बनने की अपील की
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 232 फॉर्म नए मतदाता बनाने हेतु भरे गए इसके अलावा कीडगंज मंडल , सिविल लाइन मंडल, के द्वारा वोटर महा चेतना अभियान का कैंप लगाया गया
इस अवसर पर राजेश केसरवानी,अमित गुप्ता, अजय अग्रहरि, ईशान पाठक सिद्धार्थ पांडे ,मनोज मिश्रा,विजय श्रीवास्तव, मधुर माथुर ,हरीश मिश्रा, पद्माकर श्रीवास्तव, कमलेश केशरवानी अनिल गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे