स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के 100 स्कूलों में स्वच्छ सारथी क्लब समिति का गठन।
शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छता को बढावा देने हेतु और सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने हेतु नगर निगम प्रयागराज द्वारा नगर आयुक्त, चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में आज स्वच्छ सारथी क्लब की एक बैठक नगर निगम प्रयागराज के परिसर में किया गया।
जिसमे शहर के लगभग 100 शैक्षणिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश की छवि को स्वच्छ प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यह अनुकरणीय पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति किशोरों, युवाओं व उनके अभिभावकों के साथ ही अध्यापकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने सभी 100 संस्थाओं से आए प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक से स्वच्छ कुंभ स्वच्छ प्रयागराज बनाने की अपील की ।
इस अभियान की नोडल और सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे ने बताया कि सामान्य जनमानस, किशोरों तथा युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) से जोड़ना व स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना एक अति महत्वपूर्ण लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किशोरों, युवाओं व उनके अभिभावकों और अध्यापकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में ‘स्वच्छ सारथी क्लब’ का गठन पकिया गया है।
साथ ही अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि यह आयोजन कुंभ 2025 को भी ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की
स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम स्वच्छता कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने की भी योजना हैं।
इस दौरान है सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक को स्वच्छ सारथी क्लब के उद्देश्यों के बारे में भी बताया गया।
स्वच्छ सारथी क्लब के उद्देश्य
- स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के लक्ष्यों के विषय में जागरूकता फैलाना।
- स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से प्लास्टिक बैन के विषय में जन जागरूकता फैलाना।
- स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के विषयगत प्रेरणा देना।
- किशोरों व युवाओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति व्यवहारिक परिवर्तन के विषय में जन-जागरूकता फैलाना।
- स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय के अंतर्गत आयोजित आईईसी गतिविधियों में प्रतिभाग करना।
इस दौरान स्वागत सहायक नगर आयुक्त शिखा पांडे, संचालन और प्रस्तुतिकरण कृष्ण कुमार मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने किया।
इस दौरान सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस की ओर से राहुल नगर मानसी केसरवानी रजत जाटव विजय बहादुर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।