उत्तर प्रदेश राज्य अद्योगिक संघ के अध्यक्ष अरविन्द राय जी एवं संगठन मंत्री नीरज श्रीवास्तव जी को नैनी अद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक मोहम्मद कौसर द्वारा प्रस्तुत् एवं भेंट की गयी प्रवेश् विवर्णिका मोहम्मद कौसर ने अध्यक्ष जी को जानकारी दी की यह केंद्र न्यूनतम शुल्क मे रोजगारपारक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है
इस पत्रिका का उद्देश्य केंद्र के बारे मे छात्र छात्राओं को अवगत कराना है जिससे की कैंन्द्र मे होने वाले सेमिनार,ग्रुप डिस्कशन,इंडैट्रियल विजिट,प्रोजेक्त् प्रेजेंटेशन, टेबलेट डिएट्रीब्यूशन,इत्यादि कार्यप्रणालियों के बारे मे कौसर ने बतायकी वर्तमान मे कोपा,फिटर ,अग्निशमन, इलेक्ट्रीशियन,योगा की सीटे प्रवेश हेतु उपलब्ध है केंद्र क्वालिटी काउंसिल से स्टार ग्रेडेड है एवं इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड मे भी नाम दर्ज है इस अवसर पे युवा उद्मि अनंत चंद्र, नीरज श्रीवास्तव एवं भारी संख्या मे उदयोग घराने के लोग मौजूद रहे जिन्होंने केंद्र के रोजगारमुखी कर्यक्रमों की सराहना की