“दीक्षा-आरंभ कार्यक्रम में छात्रों ने आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्प लिया”
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आपके इंदिरा गांधी आईटीआई में नव-प्रवेशित छात्रों हेतु दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन महेन्द्र अरोरा जी ने सभी छात्रों को दीक्षा प्रदान करते हुए उन्हें एक आदर्श व्यक्ति बनकर राष्ट्र निर्माण हेतु योगदान प्रदान करने हेतु संकल्प भी दिलवाया |
इस अवसर पर सभी को अवगत कराया गया कि इस संस्थान का उद्देश्य युग मानव निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थापित करना है जो एक आदर्श कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा ही संभव है।
कौशल विकास कार्यक्रम को cost less, holistic & entrepreneurial education model बनाना है , जिससे भारत द्वारा विश्वगुरु के रूप में विश्व में शान्ति, एकता व समृद्धि की स्थापना की जा सके |
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान की ट्रस्टी मा.साकिब जी, कुमारी प्राची सिंह जी, व श्री कौसर खान जी सहित आदि लोग उपस्थित रहे | सभी अथितिजनों ने छात्रों को बैग, परिचय पत्र एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान कर प्रोत्साहित किया |