आयुष विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ‘‘रन फार आयुर्वेदा’’ थीम पर आधारित निकाली गई जागरूकता रैली
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ0 शारदा प्रसाद ने बताया है कि प्रतिवर्ष धनतेरस का पर्व आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरि के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में ‘‘आयुर्वेद दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष यह पर्व 10 नवम्बर को है। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘‘अष्टम आयुर्वेद दिवस’’ के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विभाग द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है तथा जनस्वास्थ्य की जरूरतों को आयुष पद्धति से पूरा करने के लिए प्रत्येक जन सामान्य को जोड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष आयुर्वेद दिवस की थीम ‘‘हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद’’ रखी गई है।
इसी क्रम में आयुष विभाग जनपद प्रयागराज द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दिनांक आज दिनांक 08 नवम्बर को ‘‘रन फार आयुर्वेदा’’ थीम पर एक जागरूकता रैली स्थानीय ‘‘अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद उद्यान सिविल लाइन्स’’ मुख्य द्वार से हनुमत निकेतन तुलसीदास चैराहा, सिविल लाइन्स तक निकाली गई। रैली का शुभारम्भ डा0 अशोक कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक द्वारा तथा नेतृत्व डाॅ0 शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, प्रयागराज द्वारा किया गया। इस रैली में होम्योपैथिक विभाग के प्रतिनिधि डाॅ0 हरिश्चन्द्र कुशवाहा एवं आयुर्वेद विभाग से डाॅ0 अशोक कुशवाहा, डाॅ0 राजेश चन्द्र मौर्य, डाॅ0 श्वेता सिंह, डाॅ0 राजतिलक तिवारी, डा0 अजीत प्रताप सिंह, डाॅ0 अशोक सरोज, श्री सतीश चन्द्र दुबे, श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव, श्री अरूणेश मित्र, श्री प्रियदर्शिनी राठौर तथा आयुर्वेद व होम्योपैथिक विभाग प्रयागराज के समस्त कर्मचारियों ने रैली को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर योगदान दिया।