केसरवानी वैश्य समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल हो—– (शिवकुमार वैश्य )
16 नवंबर प्रयागराज,नगर केशरवानी वैश्य सभा प्रयागराज की बैठक केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रदेश संरक्षक सतीश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने किया।
बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक शिव कुमार वैश्य ने कहा कि केसरवानी समाज आर्थिक, शिक्षा एवं राजनीति में काफी पिछड़ा हुआ है जहां केसरवानी समाज के लोग चाय चाट एवं फेरी आदि का व्यापार फुटपाथ पर करते हैं वहीं राजनैतिक रूप से उत्तर प्रदेश में अब तक सिर्फ एक विधायक बिहार में तीन से चार विधायक ही हुए हैं और केसरवानी समाज के लोग सरकारी नौकरी में भी नाम मात्र के हैं ऐसे में केसरवानी समाज आर्थिक रूप से भी काफी कमजोर है इसलिए केसरवानी समाज को उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग का आरक्षण होना अति आवश्यक है जिससे केसरवानी समाज का विकास हो सके।
प्रमिल केसरवानी ने कहा कि 1991 से लगातार केशरवानी समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की मांग कर रहा है इस संबंध में कई बार आयोग में और कई मंत्रियों से वार्ता भी हुई और पिछले दो वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से इस संबंध में वार्ता हुई थी लेकिन अभी तक केशरवानी समाज को आरक्षण प्राप्त नहीं हुआ प्रदेश प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी के आवाहन पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश के हर जिले मे आगामी 20 नवंबर दिन सोमवार को प्रातः काल 11:00 बजे जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी जी को ज्ञापन सौंपेंगे जो उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम होगा।
बैठक में श्रीकांत केसरवानी,राजेंद्र कुमार केसरवानी, इंजीनियर अभय कुमार वैश्य ,सुरेश चंद्र केसरवानी,राजेश कुमार केसरवानी, धर्मेंद्र कुमार केसरवानी, लक्ष्मण केसरवानी, अभिलाष केसरवानी, एवं अन्य केशरवानी समाज के लोग उपस्थित रहे
भवदीय
सतीश चंद्र केसरवानी
( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य
महासभा)