आज रविवार दिनांक १९ नवम्बर को भारत विकास परिषद् मंगलम शाखा प्रयाग राज के नेतृत्व में बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर के पास विशाल नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज के प्रसिद्ध डॉक्टर ए के सिंह ,डॉ शशीबाला चौधरी ,डॉ ओम प्रकाश शर्मा, अशोक कुमार मित्तल, पूनम मित्तल जी के सहयोग से लगभग १८० से अधिक मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया और जांच के बाद
मरीजों को नि:शुल्क दवाईयो का वितरण भी किया गया !
उपरोक्त कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् प्रयाग प्रांत के संरक्षक शिवनंदन गुप्ता, शाखा संरक्षक नागेंद्र सिंह, वी पी गुप्ता, अमित श्याम ,निखिलेश कुमार ,डॉ श्यामल मुखर्जी ,प्रदीप जोशी ,दीपा जोशी, अनामिका दीप युवा सामाजिक सेवा संस्थान सचिव आलोक शुक्ला, प्रशांत गुप्ता ,राहुल कुमार (पैथोलॉजिस्ट) का सहयोग एवं सहभागिता रही !