लोकतंत्र के चुनावी मंथन में हमें अमृत कमल खिलाना है (संत प्रकाश सिंह)
जाणता राजा नाट्यमंचन में हजारों की संख्या में जाएंगे काशी कार्यकर्ता (राजेंद्र मिश्रा)
22 नवंबर प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा सिविल लाइन कार्यालय में वोटर चेतना महा अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक के मुख्य वक्ता काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह ने कहा कि वोटर महा चेतना अभियान का प्रथम चरण जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने सफल बनाया है उसी प्रकार दूसरे चरण को भी हमें सफल बनाना है 24 और 25 नवंबर को घर-घर जाना है नए मतदाता बनाने का कार्य हमें करना है उन्होंने कहा कि हम सभी ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाए हैं और देश के अंदर आज उन्हीं सभी कार्यक्रमों की वजह से सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही दिखाई पड़ रही है और आगे कहा कि हम राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर राष्ट्र की संस्कृति के लिए काम कर रहे हैं और संगठन की नीतियों और कार्यकर्ताओं के बल पर आज केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है जो गरीबों को उत्थान के लिए राष्ट्र के विकास के लिए भारत की एकता के लिए काम कर रही है इसलिए राष्ट्र की मजबूती के लिए हमें आगामी होने वाले चुनाव में पूरी ताकत के साथ काम करना है और लोकतंत्र के चुनावी मंथन में हमें अमृत कमल खिलाना है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया और कहा कि आगामी दूसरे चरण के वोटर चेतना अभियान को और काशी में हो रहे जाणता राजा नाट्यमंचन को हमें सफल बनाना है उन्होंने कहा कि जनता राजा नाट्य मंचन को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्रयाग वासी 23 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे काशी के लिए प्रस्थान करेंगे
इस अवसर पर सांसद केसरी पटेल पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर,महापौर गणेश केसरवानी ,अश्वनी पटेल, शैलेंद्र मौर्य ,रणजीत सिंह ,मुरारी लाल अग्रवाल ,शशि वाष्र्णेय, डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ,डॉक्टर एलएस ओझा ने अपने विचार व्यक्त किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि वोटर चेतना महा अभियान को लेकर विधानसभा स्तर पर दिनांक 23 नवंबर को सुबह 10:00 बजे बैठक आयोजित की जाएगी जो शहर दक्षिणी विधानसभा में परिणय गेस्ट हाउस बैहराना ,शहर पश्चिमी विधानसभा में हनुमान वाटिका गेस्ट हाउस सुलेंम सराय और उत्तरी विधानसभा में पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित किए जाएंगे
बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा एवं समापन वरुण केसरवानी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से प्रमोद जायसवाल, रमेश पासी,राजेश केसरवानी, नरेश कुंद्रा, पार्षद किरन जायसवाल, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा राघवेंद्र सिंह सचिन जायसवाल,सुभाष वैश्य,राजन शुक्ला ,संजय श्रीवास्तव, अनिल कुमार, शिखा रस्तोगी, मनोज कुमार कुशवाहा, रोहित पप्पू पांडे, संजीव जायसवाल, नवीन शुक्ला, अंगद सिंह पटेल, शिव मोहन गुप्ता, एवं महानगर के सभी पदाधिकारी मंडल प्रभारी एवं अध्यक्ष मंडल महामंत्री और वोटर चेतना अभियान के सभी संयोजक प्रभारी गण उपस्थित रहे