Latest News
रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचार

प्रयागराज

Published on: 22-11-2023

लोकतंत्र के चुनावी मंथन में हमें अमृत कमल खिलाना है (संत प्रकाश सिंह)

जाणता राजा नाट्यमंचन में हजारों की संख्या में जाएंगे काशी कार्यकर्ता (राजेंद्र मिश्रा)

22 नवंबर प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा सिविल लाइन कार्यालय में वोटर चेतना महा अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक के मुख्य वक्ता काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह ने कहा कि वोटर महा चेतना अभियान का प्रथम चरण जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने सफल बनाया है उसी प्रकार दूसरे चरण को भी हमें सफल बनाना है 24 और 25 नवंबर को घर-घर जाना है नए मतदाता बनाने का कार्य हमें करना है उन्होंने कहा कि हम सभी ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाए हैं और देश के अंदर आज उन्हीं सभी कार्यक्रमों की वजह से सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही दिखाई पड़ रही है और आगे कहा कि हम राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर राष्ट्र की संस्कृति के लिए काम कर रहे हैं और संगठन की नीतियों और कार्यकर्ताओं के बल पर आज केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है जो गरीबों को उत्थान के लिए राष्ट्र के विकास के लिए भारत की एकता के लिए काम कर रही है इसलिए राष्ट्र की मजबूती के लिए हमें आगामी होने वाले चुनाव में पूरी ताकत के साथ काम करना है और लोकतंत्र के चुनावी मंथन में हमें अमृत कमल खिलाना है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया और कहा कि आगामी दूसरे चरण के वोटर चेतना अभियान को और काशी में हो रहे जाणता राजा नाट्यमंचन को हमें सफल बनाना है उन्होंने कहा कि जनता राजा नाट्य मंचन को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्रयाग वासी 23 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे काशी के लिए प्रस्थान करेंगे
इस अवसर पर सांसद केसरी पटेल पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर,महापौर गणेश केसरवानी ,अश्वनी पटेल, शैलेंद्र मौर्य ,रणजीत सिंह ,मुरारी लाल अग्रवाल ,शशि वाष्र्णेय, डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ,डॉक्टर एलएस ओझा ने अपने विचार व्यक्त किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि वोटर चेतना महा अभियान को लेकर विधानसभा स्तर पर दिनांक 23 नवंबर को सुबह 10:00 बजे बैठक आयोजित की जाएगी जो शहर दक्षिणी विधानसभा में परिणय गेस्ट हाउस बैहराना ,शहर पश्चिमी विधानसभा में हनुमान वाटिका गेस्ट हाउस सुलेंम सराय और उत्तरी विधानसभा में पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित किए जाएंगे
बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा एवं समापन वरुण केसरवानी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से प्रमोद जायसवाल, रमेश पासी,राजेश केसरवानी, नरेश कुंद्रा, पार्षद किरन जायसवाल, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा राघवेंद्र सिंह सचिन जायसवाल,सुभाष वैश्य,राजन शुक्ला ,संजय श्रीवास्तव, अनिल कुमार, शिखा रस्तोगी, मनोज कुमार कुशवाहा, रोहित पप्पू पांडे, संजीव जायसवाल, नवीन शुक्ला, अंगद सिंह पटेल, शिव मोहन गुप्ता, एवं महानगर के सभी पदाधिकारी मंडल प्रभारी एवं अध्यक्ष मंडल महामंत्री और वोटर चेतना अभियान के सभी संयोजक प्रभारी गण उपस्थित रहे

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel