मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट ।
• बुजुर्ग की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
• आलाकत्ल एक बेंत (डण्डा) बरामद
• थाना बीघापुर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीघापुर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08.01.2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम सरसो में व्यक्ति की हत्या करने वाले अभियुक्त को मय आला कत्ल एक अदद बेंत (डण्डा) बरामद कर गिरफ्तार किया गया।संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.01.2024 को थाना बीघापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरसो के बाहर स्थित खेतों में गेंदालाल पुत्र बुद्धीलाल नि0 उपरोक्त का शव मिला था। जिसके संबन्ध में थाना बीघापुर पर मु0अ0सं0 04/2024 धारा 452/302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 11.01.2024 को थानाध्यक्ष बीघापुर श्री अखिलेश कुमार तिवारी, उ0नि0 लक्ष्मणप्रसाद पाण्डेय, उ0नि0 अखिलेश कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अमित उर्फ कुतनू पुत्र स्व0 नत्थू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सरसो थाना बीघापुर जनपद उन्नाव को मगरायर से मियागंज की जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा व गेंदालाल (मृतक) का घर आसपास ही है, दिनांक 07.1.2024 की दोपहर गेंदालाल वही घर के खड़ंजे पर टहल रहा था तब मैने गेंदालाल से कहा कि चच्चू तुम मेरी सरहज से क्यो मेरी बुराई करते फिर रहे हो, तब गेंदालाल मेरे साथ गाली गलौज करने लगा तथा कहा कि अबकी तुम्हारी पत्नी जो गई है वह लौटकर आयेगी भी नही, साहब 2009 मे जब मेरी शादी हुई थी तब गेंदा व उनके चचेरे भाई जगदीश मेरी ससुराल की तरफ से बारात मे शामिल हुए थे और गेंदालाल नशेड़ी व चुगलखोर किस्म के व्यक्ति थे, यही मेरी ससुराल वालो के कान भरते थे। इन्हीं सब बातों से नाराज होकर दिनांक 07.01.2024 की रात शराब पीकर गुस्से में मैं विनोद तिवारी की ट्यूबवेल पर आया और ट्यूबवेल के दरवाजे में नीचे से जगह बनाकर अंदर जाकर एक बेंत(डण्डा) से गेंदालाल उपरोक्त के सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी तथा वहां से भाग गया। अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद डण्डा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- अमित उर्फ कुतनू पुत्र स्व0 नत्थू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सरसों थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
बरामदगी- आलाकत्ल एक अदद बेंत (डण्डा)
गिरफ्तार करने वाली थाना बीघापुर पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार तिवारी
2.उ0नि0 लक्ष्मणप्रसाद पाण्डेय
3.उ0नि0 अखिलेश कुमार
4.का0 सद्दाम
5.का0 संदीप
6.का0 विकास
7.का0 चालक सरनाम सिंह
एसओजी/सर्विलांस टीम
- निरीक्षक श्री शरद कुमार प्रभारी एसओजी
- हे0का0 सुनील कुमार
- हे0का0 आशीष मिश्रा
- हे0का0 सत्येन्द्र कुमार
- का0 राधेश्याम (सर्विलांस सेल)
- का0 रवि कुमार
- का0 गौरव कुमार
- का0 विकास भदौरिया