बहुउद्देशीय मंडल संस्थान परिचालन उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज में संरक्षा सेमिनार का आयोजन — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
दिनांक 27.01.24.को *बहुउद्देशीय मंडल संस्थान परिचालन उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज**में संरक्षा-बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से 15 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।जिसमे गाड़ी के सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन के विषय पर विस्तार रूप से समझाया गया l
इस दौरान संरक्षा सलाहकार श्री चंद्रिका प्रसाद द्वारा इंजन या गाड़ी में आग लगने पर स्टेशन कर्मचारियों के द्वारा की जाने वाली त्वरित कार्यवाही ,कोहरे के दौरान गाड़ियों का संरक्षित संचालन ,आल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान और सिग्नल न मिलने पर की जानेवाली कार्यवाही,गाड़ी में हैंगिंग पार्ट,हॉट एक्सल,धुँआ,कोयले में आग, मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही,समपार फाटक पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार रूप से समझाया , इस दौरान संरक्षा सलाहकार द्वारा ड्यूटी के दौरान सतर्क एवं सजग होकर अपने कार्य का निष्पादन करने के लिए कहा गया ,
संरक्षा बैठक में संरक्षा सलाकार श्री चन्द्रिका प्रसाद ने विशेष प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य तथा मुख्य अनुदेशक श्री नन्द लाल तथा अनुदेशक राम बिहारी वर्मा भी सम्मिलित हुए l