बृजमनगंज थाने में रविवार की दोपहर गणेश पूजा व बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी लोग त्योहारों को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं व पर्व को सकुशल संपंन कराने में पुलिस का सहयोग करें। अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। कहीं भी किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण मनाने में ही उसकी सार्थकता है। शांति में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बृजमनगंज थाना परिसर में गणेश पूजा व वारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
Follow
Published on: 08-09-2024
