बोट क्लब प्रबंधकारिणी समिति की 26वीं बैठक संपन्न हुई उसे चौपाटी के तर्ज पर विकसित करने पर सहमति बनी– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज
बोट्स का रेट कम किया जाएगा। बोटिंग करने के इच्छुक अब विभिन्न होटलों से भी अपने टूर बुक कर सकेंगे।
मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी श्री नवनीत चहल, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण श्री अरविंद कुमार चौहान एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आज बोट क्लब प्रबंधकारिणी समिति की 26वीं बैठक संपन्न हुई जिसमें बोट क्लब के नवीनीकरण से संबंधित आवश्यक चर्चा की गई। बोट क्लब को पर्यटकों के दृष्टिगत और विकसित करने हेतु वहां पर मरम्मत एवं टेरेस पर ओपन एयर रेस्टोरेंट विकसित करने के साथ-साथ उसके आसपास के घाट का सौंदरीकरण भी किया जाएगा। क्लब को चौपाटी की तर्ज पर विकसित करते हुए वहां पर बच्चों के खेलने की जगह, वॉटर स्पोर्ट्स, विभिन्न हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल्स, कल्चरल एक्टिविटी तथा ईटिंग जॉइंट्स एवं वेंडिंग जोन्स भी विकसित किए जाएंगे। बोट क्लब से सटे हुए घाट पर एक भव्य वाटर लेजर शो शुरू करने के दृष्टिगत भी चर्चा की गई तथा उससे संबंधित एक कार्य योजना तैयार करते हुए डीपीआर तैयार करने पर भी सहमति बनी। पर्यटकों को और आकर्षित करने हेतु वहां चलाई जा रही विभिन्न बोट्स का रेट कम करने तथा इन बोट्स को बुक करने के लिए होटल एसोसिएशन से सहायता लेने पर भी सहमति बनी। अब वोटिंग करने के इच्छुक लोग विभिन्न होटलों से भी अपने टूर बुक कर सकेंगे।