ब्रह्मलीन संत दद्दाजी के शिविर में अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा कैंसर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ — अभिषेक गुप्ता
महाकुंभ 2025 में दद्दाजी के शिविर में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा: डॉ अनिल शास्त्री
प्रयागराज। माघ मेला में गृहस्थ संत दद्दाजी के शिविर में कैंसर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम दद्दाजी शिविर एवं अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दद्दाजी शिविर के संरक्षक गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री ने दीप प्रज्वलित एवं ब्रह्मलीन संत दद्दाजी एवं अनिकेत द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री ने महाकुंभ 2025 के लिए एक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ स्थापित करने की घोषणा की। जिसमें हर प्रकार के मरीजों का निशुल्क इलाज करने की सुविधा प्रदान किए जाने की घोषणा की। असहाय, गरीब, अनाथ, वृद्ध एवं बेसहारा लोगों को असाध्य रोग जैसे कैंसर, थैलेसीमिया आज इलाज दद्दाजी शिविर में अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देव कुमार यादव ने बताया कि कैंसर से डरना नहीं है कैंसर को हराना है और इच्छा शक्ति मजबूत रखना है। इसके बाद वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया तिवारी ने अपने अनुभव साझा किया। डॉ राजुल अभिषेक कैंसर सर्जन, डॉक्टर श्रद्धा यादव कैंसर विशेषज्ञ, डॉक्टर ओपी शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर उत्तम यादव, डॉ मानवेंद्र सिंह, डॉक्टर अनुभव ने अपने अनुभव साझा किए। अनिकेत स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी एवं डॉ देव कुमार यादव ने दद्दाजी शिविर के संरक्षक डॉ अनिल शास्त्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉक्टर एकता चतुर्वेदी एवं अंजलि ने डॉक्टर सोनिया का माल्यार्पण किया। डॉक्टर विक्रम शुक्ला ने सभी कैंसर विशेषज्ञों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। सचिव अनिल कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दद्दाजी शिविर के व्यवस्थापक सेवक संतोष कुमार शुक्ला, योगेश यादव, शेखर यादव, वेदेही शुक्ला आदि उपस्थित रहे। उक्त शिविर में लगभग 300 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।