अश्वनी सिंह यादव (तहसील संवाददाता)
पुरवा उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जहां मंगलवार को विकास खंड परिसर में चारो ब्लाकों पुरवा ,हिलौली ,असोहा व बिछिया के 63 जोड़ों का विवाह विधि विधान के साथ मंत्रोचारण के बीच हुआ । विधायक अनिल सिंह ने आर्शीवाद व बधाई देते हुए योगी सरकार की विवाह की योजना को गिनाया । नव दंपत्तियों को सरकार की तरफ से दी जाने सामग्री व प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में हिलौली प्रमुख दिलीप दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराकर पुण्य का कार्य किया जा रहा है।बताया कि अभी 51 हजार की सहायता की जाती है। अप्रेल से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कन्याओं को एक लाख की सहायता प्रदान की जाएगी। पुरवा 20 हिलौली 17, असोहा 18, बिछिया 7, नगर पंचायत पुरवा 1।इस दौरान हिलौली ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित ,ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी पुरवा ,असोहा ब्लाक प्रमुख आन्नद गुप्ता व बिछिया ब्लाक प्रमुख नीरज यादव , बीडीओ पुरवा डा संतोष श्रीवास्तव,बीडीओ हिलौली डां विकास शुक्ला , भाजपा जिला मंत्री डां रजनीश वर्मा व मधुसूदन पाण्डेय थे ।