झांसी आज सनशाइन क्लब के अध्यक्ष अमित जैन जी की अध्यक्षता में महावीर जयंती पर भ्रमण करने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस सुअवसर पर बाहर ख॔डेराव गेट स्थित गांधी भवन में शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुऑं को सनशाइन परिवार द्वारा शरबत वितरित कर पुन्य लाभ अर्जित किया गया। इस पुनीत कार्य के संयोजक श्रीमती इन्द्रा-रामकुमार अग्रवाल जी के द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम संयोजित किया गया। स्वागत कार्यक्रम में अनुराधा गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल पीएनबी, अमित गुप्ता, चन्द्रशेखर तिगुनायक, संजीव नायक, मनीष अग्रवाल सपन मोटर्स, त्रिलोकीनाथ अग्रवाल उपस्थित रहे।अंत में सनशाइन क्लब के सचिव वीरेंद्र गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।