हटा से देखते हैं पुष्पेंद्र कुमार पांडे कि खबर के साथ
स्पेशल खबर हटा से 5 किलो मीटर दूरी पर अद्भुत दृश्य पब्लिक पहुंच जा रही आनंद उठाने
{ मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार }

हटा अनुविभागीय अंतर्गत का भदभदा जलप्रपात का मनोरम दृश्य दूर-दूर से आ रहे हैं
जहां एक तरफ भीषण गर्मी हो रही है सुबह से ही सैलानी भदभदा मन को शांति सुनार नदी पर पंचम नगर परियोजना के अंतर्गत पानी छोड़ा गया था

हटा से लगभग 5 किलोमीटर दूर हरटा बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सैलानियों को मनोरम दृश्य दिखाई दे रहा है आनंद की अनुभूति हो रही है
सुनार नदी में पंचम नगर परियोजना बांध से छोड़ा गया पानी गर्मी के मौसम में सुनार नदी के जलस्तर को बढाये जाने के लिए पंचतनगर परियोजना से सुनार नदी में पानी छोड़े जाने के बाद नगर से पांच किलोमीटर दूर स्थित भदभदा वॉटरपाल फिर से अपनी कलकल ध्वनि के चलते नगर एवं आसपास के लोगो को फिर से गर्मी के मौसम में राहत देगा साथ ही सरिता सुनार नदी का जलस्तर बढ़ने से गर्मी के मौसम में नगर पर पेयजल संकट से छुटकारा मिलेगा।

जलस्तर बढ़ने से सुनार नदी में
चलती है कंचन धार
वही गर्मी के मौसम मे जहां जलस्तर घटने से अधिकांश
नदियां सूख जाती है लेकिन विगत बर्षों से लगातार कलेक्टर के निर्देशन पर भीषण गर्मी के शुरू होने के पहले पंचम नगर परियोजना बांध से पानी छोड़े जाने से तीन से चार माह तक नदी का जलस्तर बढ़ा रहता है एवं साफ स्वच्छ पानी लोगो को इस मौसम में उपलब्ध हो जाता है।
प्राकृतिक छठां विखेर रहा भदभदा वाटरपाल

सरिता सुनार पर बसे ग्राम हारट में भदभदा वॉटरफाल फिर इस भीषण गर्मी में अपनी प्राकृतिक छठां विखेरता नजर आएगा जिसको देखने व गर्मी से राहत पाने के लिए नगर के लोग अपने परिवार सहित इस गर्मी का आनंद वॉटरफल पर
जाकर उठा रहे है। भदभदा वॉटरफल में सैकड़ों की संख्या में लोग पंहुचकर आनंद उठा रहे हैं
भदभदा के चारो ओर चट्टानें ही नजर आती थी लेकिन पंचम नगर परियोजना से छोड़ा गया पानी इस फाल के चारो ओर फैल गया जो यहां आने वाले लोगो को आर्कषित करता है
यहां की चट्टानो के ऊपर से बहने वाला झरना भेड़ाघाट के भदभदा से कम नही है इसकी तेज धार में तैराक ऊपर से छलांग लगाकर इस गर्मी के मौसम में कुछ हद तक सुकुन पाने के लिए सुबह से ही इस भदभदा में सुबह 6 बजे से ही आना शुरू कर देते है
