भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार काशी प्रांत एनजीओ प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक आज संपन्न हुई– अभिषेक गुप्ता
प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा विगत दिनों बैठक संपन्न हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम की रचना बनाई गई पूरे प्रांत की टीम निष्क्रिय सदस्यों पर चर्चा हुई जो निष्क्रिय है उनको जिला अध्यक्ष के संज्ञान में व प्रांत के अध्यक्ष संज्ञान में लाएं ऐसे निष्क्री लोगों की एक सूची प्रदेश नेतृत्व को भी भेजें लोकसभा2024 का चुनाव सन्निकट है एनजीओ व सामाजिककार्यकर्ताओं के सहयोग से नमो ऐप को डाउनलोड कराए 14 से लेकर 21 तक मंदिर सफाई अभियान गति प्रदान करें सुंदरकांड रामचरितमानस भजन का आयोजन भी करवा सभी पदाधिकारी को पन्ना प्रमुख अवश्य बने मंडल अध्यक्ष के संज्ञान में लायअपनी सक्रियता को समाज में सदुपयोग करें मतदाता जागरूकता अभियान एनजीओ व स्वयं सहायता समूह के सहयोग से समाज में संपर्क करें 6 फरवरी से 25 फरवरी के बीच में सभी जिलों में जिला सम्मेलन किए जाएंगे सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करें प्रांत का एक सम्मेलन बृहद किया जाएगा प्रदेश नेतृत्व द्वारा भी प्रदेश स्तरीय एक सम्मेलन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा जिसमें सहभागिता सभी की सुनिश्चित अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें माह में एक बार प्रांत की बैठक व जिले की अवश्य होनी चाहिए ऐसे सभी सामाजिक कार्यकर्ता व सहयोगी एनजीओ का अयोध्या भ्रमण प्रभु राम का दर्शन सभी को कराया जाएगा जो कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागी होंगे ऐसे सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व एनजीओ का बृहद एकत्रीकरण किया जाएगा इस अवसर पर संदीप शाही प्रदेश संयोजक का भी मार्गदर्शन हम सब कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ संजय कश्यप सहसंयोजक सुनील जैन सहसंयोजक प्रदेश चाणक्य त्रिपाठी वरुण गिरी पार्थ श्रीवास्तव रवि शर्मा ओमप्रकाश मिश्रा सीमा उपाध्याय रविंद्र श्रीवास्तव हेमंत यादव आदि प्रमुख रूप से वर्चुअल प्रांत की बैठक में उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता विपिन पाठक प्रांत संयोजक नेकी बैठक का संचालन रजनीकांत श्रीवास्तव प्रांत सहसंयोजक ने किया