जबकि दो दर्जन से अधिक घायलों में 6 श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में जारीसड़कों में बैठ व दौड़ रहे आवारा मवेशियों के चक्कर में आये दिन हादसे सामने आ रहे हैं
- फिर भी इन को हादसों को रोकने का कोई प्रयास नहीं निकाला जा रहाजिससे बडे़ वाहन व छोटे वाहनों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है
- कुछ घायल भी हो जाते हैं ऐसा ही मामला कल रात्रि फतेहपुर चौकी क्षेत्र की टेक के पास खंती में ट्रैक्टर पलट गया 35 लोग सावर थेयह हादसा रविवार रात करीब 11 का बताया जा रहा है
- तो वहीं एक दर्जन से अधिक यात्रियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा में जारी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को लगने पर तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी फतेहपुर रघुवीर सिंह,प्रधान आरक्षक केवल और अरविंद ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए 108 से अस्पतालों में भर्ती कराया.
- बताया जा रहा का ग्राम घूघस से जटाशंकर धाम जिला छतरपुर 35 श्रद्धालु जा रहे थे,बीच सड़क पर मवेशियों का झुंड आ गया ओर ट्रैक्टर पलट गयाजिसमें तत्काल घटना स्थल पर 2 की मौत हो गई, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चा हेमेंद्र पिता भगवानदास आदिवासी उम्र 10 वर्ष निवासी घूघस व महिला छोटी बाई पति मनु गौंड उम्र 45 वर्ष निवासी घूघस की मौत होने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है
- .वही ट्रेक्टर सहित सवारियों से भरी ट्राली के पलटने पर तत्काल घायलों को देर रात हटा और दमोह जिला अस्पताल लाया गया,दमोह जिले के फतेहपुर चौकी क्षेत्र की टेक के पास खंती में पलट गई. यह हादसा रविवार रात करीब 11 का बताया जा रहा है.
- घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को लगने पर तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी फतेहपुर रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक केवल और अरविंद ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए 108 से अस्पतालों में भर्ती कराया. घूघस से जटाशंकर धाम जिला छतरपुर 36 श्रद्धालु जा रहे थे,
- जिसमें तत्काल घटना स्थल पर 2 की मौत हो गई, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चा हेमेंद्र पिता भगवानदास आदिवासी उम्र 10 वर्ष निवासी घूघस व महिला छोटी बाई पति मनु गौंड उम्र 45 वर्ष निवासी घूघस की मौत होने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है.
- दर्जन से अधिक घायल होने की खबर आधा दर्जन से अधिक करीब 8 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें ड्यूटी रत डॉक्टर आशूतोष पटेल द्वारा दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें इलाज के दौरान जिला अस्पताल में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई,
- मृतकों में लक्ष्मण पिता तिल्ली आदिवासी उम्र 17 वर्ष व गंजली बहू 50 वर्ष बताए जा रहे हैं और जिला अस्पताल में 11 वर्षीय चित्तर राजगौंड,10 वर्षीय कल्पना, ट्रैक्टर मालिक 45 वर्षीय परम लोधी, 12 वर्षीय बल्ला आदिवासी,कुंअर आदिवासी उम्र 20 वर्ष, ममता 40 वर्ष भर्ती हुए हैं.
- यहां घटना की जानकारी मिलते ही देर रात जिला अस्पताल सीएसपी अभिषेक तिवारी,थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह,जिला अस्पताल चौकी से प्रधान आरक्षक केके दुबे,प्रधान आरक्षक मुकुंद राजपूत,आरक्षक रणधीर दांगी सहित पुलिस ने
- घायलों से जानकारी ली.दुःखद खबर में तत्काल आर्थिक सहायता जिला कलेक्टर दमोह द्वारा दी गईग्राम घूघस से जटाशंकर जा रहे 35 श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हुए हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद है।जिला कलेक्टर श्री सुधीर कोचर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना
- और मृतकों के परिवारजनों को 25- 25 हजार रुपये तथा घायलों को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।*दमोह संवाददाता पुष्पेंद्र रैकवार हटा से पुष्पेंद्र पांडे की रिपोर्ट