भैसहियां पाठक गांव में बांटा गया अयोध्या से आया अक्षत:

सद्दीक खान

January 16, 2024

महराजगंज /नौतनवां|:अयोध्या से आये अक्षत का जिले के प्रखंडों के गांव गांव में वितरण जारी है। रामभक्त अक्षत वितरण करने के साथ लोगों से राम मंदिर के उद्घाटन व रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को दीपावली मनाने व रामलला के दर्शन के लिए लोगों से अयोध्या चलने की अपील कर रहे हैं। लक्ष्मीपुर विकास खंड के भैसहियां पाठक गांव में भाजपा के जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ राजेश यादव (गया यादव) के नेतृत्व में मंगलवार को धूमधाम से अक्षत वितरण कार्यक्रम चलाया गया। अयोध्या से आये पूजित अक्षत का वितरण के साथ 22 जनवरी को अपने घरों में दीपावली मनाने की अपील की गई।