कमलनाथ ने सिन्धी समाज की तारीफ करते हुए कहा यह समाज शरणार्थी नही पुरुषार्थी है इनके समाज में कोई कमजोर होता है तो उसको सहारा देकर मजबूत कर देते हैं एवँ अन्य समाज के साथ भी तालमेल मिला कर चलते हैं, मध्यप्रदेश में मेरी सरकार बनी 15 माह का समय मिला लेकिन सरकार चलने नहीं दी गई ! इस बार के विधानसभा चुनाव में मुझे मौका दीजिये मैं आपको बेहतर सरकार दूंगा,,सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक दिनेश मेघानी ने अपने अध्यशीय भाषण में कहा आज के सम्मेलन में जो अभूतपूर्व उपस्थिति दिख रही है निश्चित ही उससे कांग्रेस को फायदा मिलेगा और मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनेगी ! सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ,प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी धनोपिया,सेंट्रल पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष भगवान देव इसरानी,संरक्षक ईश्वर झामनानी एवं पंडित अशोक पांडेय जी व अन्य कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ! सम्मेलन में सतना जिले से पूर्व पार्षद कंहैयालाल पोहानी, पार्षद मनीष टेकवानी, जिलाध्यक्ष घनश्याम मंघरानी, अशोक पिंजानी,संतोष गेलानी,अरुण जग्यासी, जीतू गावरी, हीरा सोनी, श्रीचंद शीतलानी,लक्की टेकवानी एवं प्रकाश चांदवानी, राजकुमार नागदेव एवँ रीवा से दादा सरदार प्रहलादराय जी, सीधी से कमल कामदार, दिलीप सीतानी,मुकेश सुखवानी आनंद पारवानी,व हरीश मोटवानी बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर सहित कई शहरों से कांग्रेसियों की जोरदार उपस्थिति रही ।
अशोक पिंजानी सतना
की रिपोर्ट