मण्डलायुक्त प्रयागराज ने मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ — अभिषेक गुप्ता

सद्दीक खान

January 24, 2024

मण्डलायुक्त प्रयागराज ने मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ — अभिषेक गुप्ता

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने बुधवार को गांधी सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।
‘‘ हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें’’।
इस अवसर पर अपर आयुक्तगणों सहित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।