■ लिखित परीक्षा के दिन ही जारी हुआ परिणाम, दावा आपत्ति 14 अगस्त शाम 5:00 बजे तक
रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिले में मनरेगा अंतर्गत संविदा के आधार पर विभिन्न पदों यथा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्युटर सहायक पद के लिए शनिवार को हुई लिखित परीक्षा के उपरांत परीक्षा के दिन ही तीव्र गति से कार्य कर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
इसके साथ ही जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को अपलोड किये गये परीक्षाफल में सूची के अनुसार संबंधित अभ्यर्थी की किसी प्रकार की आपत्ति एवं पूर्व में इस जिला द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के कडिका (ज) में झारखण्ड राज्य के किसी अन्य जिला में उस पद विशेष के लिए आवेदन किया है से संबधित आपत्ति जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रामगढ़ (विकाश शाखा) में दिनांक- 14.08.2024 के अप० 05:00 बजे तक स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपति दर्ज करा सकते है। अंतिम तिथि के बाद किसी प्रकार का आपति स्वीकार नहीं की जायेगी।