Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयागराज कराये जा रहे स्थायी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण आज मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनंद द्वारा किया गया– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

Published on: 20-01-2024

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयागराज कराये जा रहे स्थायी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण आज मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनंद द्वारा किया गया– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा प्रयागराज में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु कराये जा रहे स्थायी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण आज मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनंद द्वारा किया गया। प्रथम चरण में मुख्यतः 36 स्थानों पर सड़क के किनारे प्लिन्ध बनाकर पूर्व से रखे हुये ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 72 अद्द 250 के०वी०ए० के परिवर्तक डबल पोल पर लगाये जा रहे हैं, जिससे कि सड़क के किनारे आवागमन में हो रहे व्यवधान को दूर करते हुये शहर के सौन्दर्याकरण को गति प्रदान की जा सके। 22 स्थानों पर 250 से 400 के०वी०ए० ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि की जा रही है। 10 स्थानों पर 100 के0वी0ए0 के स्थान पर 250 के०वी०ए० के परिवर्तक लगाये जा रहे हैं। निरीक्षण में उक्त सभी कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पायी गयी तथा कार्य की प्रगति भी पर्ट चार्ट से अधिक पायी गयी, जिस पर मेला अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

मेलाधिकारी ने 132 के0वी0, जी०आई०एस० करेली से ओल्ड खुशरूबाग एवं खुशरूबाग हेतु द्वितीय स्त्रोत के रूप में बनाई जा रही भूमिगत केबिल के कार्य का भी निरीक्षण किया। इस कार्य की प्रगति पर्ट चार्ट के अनुरूप पायी गयी। उक्त कार्य के पूर्ण हो जाने पर ओल्ड खुशरूबाग एवं खुशरूबाग से पोषित क्षेत्रों यथा बेनीगंज, लूकरगंज, नक्खास कोना, खुल्दाबाद एवं दाराशाह अजमल इत्यादि क्षेत्रों में आकस्मिक बिजली कटौती की समस्या से राहत मिल सकेगी। मेलाधिकारी द्वारा 132 के०वी०ए० ओल्ड जी०आई०एस० से 132 मिण्टो पार्क को जोड़ने वाली 132 के0वी0 भूमिगत केबिल के कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि इस कार्य को यथाशीघ्र कराते हुए कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य हेतु खोदी गयी सड़क का मानक के अनुरूप पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र करा लिये जाये, जिससे कि आवागमन में हो रही असुविधा से तत्काल राहत मिल सके।

मेलाधिकारी ने महाकुम्भ मेला हेतु निर्माणाधीन भण्डार केन्द्र का निरीक्षण कर सन्तोष व्यक्त किया गया एवं सभी अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि मेला हेतु कराये जा रहे समस्त स्थायी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित अवधि में अवश्य पूर्ण करा लिया जाय।

इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया। सिविल एयरपोर्ट रोड से कालिन्दीपुरम तिराहा मार्ग के विकास एवं सौन्दर्गीकरण, कौशाम्बी पर्यटन स्थल को जनपद प्रयागराज मुख्यालय वाया एयरपोर्ट फोर लेन से जोड़नें का कार्य तथा जी०टी० रोड पर निर्माणाधीन सूबेदारगंज फ्लाइओवर सेतु से अलोपीबाग चौराहा के मध्य सौन्दर्गीकरण के कार्यों हेतु की गई प्लानिंग को पूरी तरह समझा तथा उसपर पर आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों का जॉइंट इन्सपेक्शन कर सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel