Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत शीर्ष समिति की षष्टम बैठक संपन्न — अभिषेक गुप्ता

Published on: 06-01-2024

शीर्ष समिति की षष्टम बैठक संपन्न।

महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत शीर्ष समिति की षष्टम बैठक आज मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें लगभग 795 करोड़ की 61 नई परियोजनाओं को अनुमोदन मिला। इसमें लोक निर्माण विभाग की 3, उत्तर प्रदेश जल निगम की 8, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की 5, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 7, पर्यटन विभाग की 2 तथा प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 3 परियोजनाएं सम्मिलित हैं। इससे पहले की पांच बैठकों में शीर्ष समिति द्वारा लगभग 3810 करोड़ की 260 अन्य परियोजनाओं को अनुमोदन मिल चुका है।

अनुमोदित परियोजनाओं के अंतर्गत प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा तीन बड़े कार्य कराए जाएंगे। इनमें विभिन्न स्थानों पर लगभग 5 लाख स्क्वायर फीट में कलाकृतियां बनाने के साथ साथ 20 हजार स्क्वायर फीट पर वॉल म्यूरल्स बनाने का कार्य कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिवर चैनेलाइजेशन हेतु एक हाइड्रोलिक स्टडी भी कराई जाएगी जिससे नदी के प्रवाह की दिशा को नियंत्रित करना आसान होगा तथा भविष्य में मेला बसाने एवं घाट निर्माण के कार्यों में भी सहयोग मिलेगा।

गंगा प्रदूषण इकाई की अनुमोदित परियोजनाओं के अंतर्गत 15 अन्य नालों की भी टैपिंग कराई जाएगी। इसके पश्चात प्रयागराज के सभी 81 नाले टैप हो जाएंगे। वर्तमान में 39 नाले अनटैप्ड हैं, जिनमें से 24 नालों की टैपिंग के कार्यों को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है तथा शेष 15 की टैपिंग के कार्यों को आज की बैठक में अनुमोदन मिल गया।

नगर निगम की अनुमोदित परियोजनाओं के अंतर्गत 9 मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी तथा अन्य कई मार्गों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण कराया जाएगा। जवाहरलाल नेहरू रोड से यूनियन बैंक से परिमल प्रकाश मार्ग होते हुए जलकल विभाग कार्यालय अल्लापुर तक, केपीयूसी से इंडियन प्रेस चौराहे तक, वाराणसी मार्ग हाबूसा मोड से सहसों चौराहे तक, कानपुर जीटी रोड गुरुद्वारा से मंदर मोड़ तक, कर्नलगंज इंटर कॉलेज से फिनिक्स हॉस्पिटल होते हुए एल0आई0सी रोड तक, नैनी बांध रोड डीपीएस स्कूल से मवैया तिराहे होते हुए सरस्वती हाइटेक सिटी तक, सीएमपी डिग्री कॉलेज से मालवीय रोड होते हुए पार्वती हॉस्पिटल तक सभी मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। सहसों चौराहे से अंदावा चौराहे तक हाई मास्ट स्थापित कराई जाएगी तथा रीवा रोड लैप्रोसी चौराहे से मामा भांजा चौराहे तक पुराने सोलर लाइटों के स्थान पर नई एलइडी लाइटों की आपूर्ति व स्थापना किया जाएगा।

कुंभ मेला एवं प्रयागराज नगर क्षेत्र के सीमा विस्तार के दृष्टिगत जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को भी और बेहतर बनाया जाएगा । इस क्रम में कई वाहनों एवं उपकरणों का भी क्रय किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 30 आदत 8 सीटेट मोबाइल शौचालयों तथा 20 आदत 6 सीटेट मोबाइल शौचायलयों का भी क्रय किया जाएगा।

सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण के कार्यों के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्टेनली रोड से शंकर घाट तक तथा जीटी रोड से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक सड़क सुधार का कार्य कराया जाएगा। इस अतिरिक्त फाफामऊ में लखनऊ रोड से राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय होते हुए निर्माण अधीन फ्लावर तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण का कार्य तथा सिविल लाइंस में मुख्य न्यायाधीश आवास से जीपीओ होते हुए प्रयाग संगीत समिति तक लाल बहादुर शास्त्री मार्ग का सड़क सुधार एवं साइट पत्रिका निर्माण भी कराया जाएगा। शहर के चार प्रमुख मार्गो के एंट्री पॉइंट पर थेमेटिक गेट्स बनवाने का कार्य, जिसके अंतर्गत कानपुर एवं वाराणसी एंट्री पॉइंट्स कवर किए जाएंगे। चार स्थानों पर थिमेटिक इंस्टालेशन भी कराए जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग की अनुमोदित परियोजनाओं के अंतर्गत जी0टी0 सिटी मार्ग पर अलोपी बाग फ्लाईओवर के समानांतर नए फ्लाईओवर के नीचे मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य, महाकुंभ 25 में साल स्लीपर एवं साल एजिंग की आपूर्ति का कार्य तथा मनकामेश्वर मंदिर के सामने वाले मार्ग पर सतह सुधार सौंदरीकरण व अन्य विविध कार्य सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश जल निगम की नई अनुमोदित परियोजनाओं में अलोपी देवी मंदिर से बैहराना चौराहे तक अलोपी बाग फ्लाईओवर के समानांतर दो लेन फ्लाईओवर सेतु के निर्माण में आने वाले सीवर के विस्थापन का कार्य, मेला क्षेत्र में जलापूर्ति एवं ड्रेनेज कार्य हेतु जीआई पाइप, एचडीपीई पाइप, स्लूज वाल्स, स्टैंड पोस्ट, वॉटर टैंकर इत्यादि का भी क्रय किया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों के अंतर्गत विभिन्न सड़कों की रिसर्फेसिंग एवं सौंदरीकरण के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट एवं लैंडस्कैपिंग का कार्य भी कराया जाएगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel