महात्मा गांधी ने दुनिया को सत्य अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया (गणेश केसरवानी) — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
महात्मा गांधी ने देशवासियों को स्वदेशी की भावना जागृत की (राजेंद्र मिश्रा)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 76वें पुण्यतिथि पर महापौर गणेश केसरवानी ने कीडगंज कैंप कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा और स्वच्छता हेतु दुनिया को प्रेरित कर विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया
इसके अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए अंग्रेजी सरकार के खिलाफ विदेशी कपड़ों की होली जलाई और देशवासियों के दिलों में स्वदेशी की भावना जागृत की
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी बताया इसके अलावा सिविल लाइन ,खुल्दाबाद , विश्वविद्यालय, राजरूपपुर, शिवकुटी मंडल में गांधी जी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ विक्रम सिंह पटेल, संगम मिश्रा, रईस चंद्र शुक्ला ,राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल,राजू पाठक,गिरजेश मिश्रा, पार्षद मुकेश लारा,नवीन शुक्ला, सचिन मिश्रा,संजीव जायसवाल रोहित जायसवाल कुलदीप मिश्रा, विवेक अग्रवाल, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, कमलेश केशरवानी नीरज केसरवानी हरीश मिश्रा आदि कार्यकर्ता रहे