महापौर ने की हनुमत निकेतन मंदिर सिविल लाइन एवं बेणी माधव मंदिर में चलाया स्वच्छता –अभियान अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
19 जनवरी,महापौर गणेश केसरवानी ने स्वच्छ तीरथ अभियान के अंतर्गत अनुमति निकेतन सिविल लाइन एवं बाई का बाग स्थित बेणी माधव मंदिर की साफ सफाई और चूने का किया छिड़काव
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मंदिर प्रांगण के चारों तरफ स्वच्छता अभियान चलाया गया
स्वच्छता अभियान ने प्रमुख रूप सेपार्षद किरन जायसवाल, मुकेश कसेरा , राजेश केसरवानी,बबलू रघुवंशी , विजय श्रीवास्तव अनुराग मिश्रा ,मनोज मिश्रा ,अजय अग्रहरि , गिरिजेश मिश्रा अमर सिंह , सिद्धार्थ पांडेय , मोनू सोनकर , अक्की रावत ,सर्वेश पांडेय ,हिमालय सोनकर ,रामनाथ दुबे आदि रहे