झांसी ) -आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज सुबह से ही भक्तों कि भीड़ झांसी के कई मन्दिरों मे लगी रही सुबह से ही लोगों ने मन्दिर जाकर भगवान् शंकर जी को जल चलाकर बेल पत्ती चलाकर भगवान् शंकर जी के दर्शन का लाभ प्राप्त किया बहुत से लोगों ने आज के दिन महाशिवरात्रि का उपवास (व्रत) भी रखा ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भक्त भगवान् शंकर जी का सच्चे मन से व्रत रखता है और उसका विधिविधान से पूजन करता है उसके ऊपर भगवान् शंकर जी कि कृपा और उनका आर्शीवाद सदा बना रहता है और जो भक्त इस दिन ऊ नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय का जाप करता है उन सभी भक्तों के सारे संकट भगवान् शंकर जी कि कृपा और उनके आर्शीवाद से मिट जाते हैं