झाँसी- जनपद के भट्टागांव स्थित शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि की पावन पर्व पर शिव बारात एवं कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा शिव पार्वती का रूप धारण किए बालक बालिकाओं का तिलक कर बारात एवं कलश यात्रा की शुरुआत की गई। शिव बारात में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर बारात की अगुवाई कर रही थी उनके पीछे ढोल नगाड़ों के साथ पुरुष नृत्य करते हुए बारात का आनंद ले रहे थे। बम भोलेनाथ के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होता दिखाई दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समाजसेवी राजेश राय रहे एवं मुख्य सहयोगी के रूप में सभासद अमित राय, विकास, प्रदीप राय, अर्जुन मुठेले, राजू अहिरवार एवं सूरज ग्वाला उपस्थित रहे। शिव बारात के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनता ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में राजेन्द्र कुशवाहा, राजेश साहू, अमर सिंह यादव, भूपेंद्र नामदेव, महेश चक्की वाले, हर नारायण राय, पहलवान सिंह यादव, कमल सिंह यादव, मुन्ना, जगत राम एवं राजू सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार मुख्य पारीक्षत राजेश राय और सीमा राय ने व्यक्त किया।