मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 08, थाना मौरावां से 04, थाना अजगैन से 03, थाना औरास, थाना अचलगंज व थाना गंगाघाट से 02-02, थाना बीघापुर, थाना कोतवाली सदर, थाना सफीपुर, थाना बागंरमऊ, थाना आसीवन व थाना बेहटा मुजावर से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों मे डा0 अबसार अली व सगीर अहमद एवं म0हे0का0 कमलेश कुमार, म0का0 आंचल, म0का0 पूजा शर्मा, म0का0 लक्ष्मी सिंह, म0का0 श्वेता परमार, म0का0 दुर्गेश शर्मा, म0का0 ज्योति, म0का0 शिखा यादव, म0का0 अंजली, म0का0 आशी, म0का0 पूजा यादव, म0का0 पूजा पाल, म0का0 पूजा, म0का0 मीनू, म0का0 कीर्ती, म0का0 तृशा का विशेष योगदान रहा।