टहरौली–हर माह कि भाति आज महाशक्ति शंखनाद शिविर के कारण आज पंचम रविवार को तहसील टहरौली साई विवाह वाटिका में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया मंच कि संचालन भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल जी ने किया सबसे पहले गुरुवर जी के जयकारे टीमप्रमुख सिजवा सियाराम पटेल जी ने लगाए और मा के जयकारे टीमप्रमुख वमानुआ स्वामी कुशवाहा जी ने लगाए तथा फिर तीन-तीन बार शंखध्वनि की गयी साधना क्रम के बाद गुरुवर और मा कि दिव्य आरती का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाअध्यक्ष राकेश पटेल जी ने चिंतन दिए है कि हम सभी लोगो को सच्चाई और ईमानदारी से गुरुवर जी के निर्देशो का पालन करना है हमे धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और मानवाता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हमे मा और गुरुवर जी कि साधना बम्हामहुर्त में प्रतिदिन करनी है , उनहोंने टीमप्रमुख को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक टीमप्रमुख हर माह में अपने-अपने क्षेत्रों में चार आरती क्रम, ,दो पाच घंटे के चालीसा य एक चौबीस घंटे का क्रम जरूर करेगा और टीमप्रमुख कि साहयता पदाधिकारी करेगे अगर जो टीमप्रमुख अपने-अपने क्षेत्र में जनजागरण नही कर पायेगा उसकी छवि जमा करा दी जायेगी 128 व महाशक्ति शंखनाद शिविर बिलासपुर में 10 और 11 फरवरी 2024 को बिलासपुर छत्तीसगढ़ में शिविर है उसमें हमे चलना है और नये लोगों को लेकर जाना है इस मौके पर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी, ,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाउपाध्यक्ष नारायणदास पटेल, भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के तहसील अध्यक्ष जुगल , भगवती मानव कल्याण संगठन के तहसील उपाध्यक्ष रामसिंह कुशवाहा जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाउपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा जी, भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के उप संगठन मंत्री मनोहर पटेल जी, भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के उप प्रचार मंन्त्री पुष्पेन्द्र पटेल जी, , सियाराम पटेल टीमप्रमुख सिजवा, धनई,जयहिंद, जमुना, कनई, धनीराम, भरत झा, मुकेश कुमार, रविन्द्र कुमार, मंगल, विशाल, मन्नु देवी, महक, गरिमा, ललिता, रामदुलाई, मंदाकिनी आदि सभी गुरूबहिने गुरूभाई उपस्थित रहे
माँ और गुरुवर कि महाआरती करने से मिलता है भक्ति, ज्ञान और आत्मशक्ति-राकेश पटेल
मा और गुरुवर जी कि आरती करते भक्तगण
महाआरती कि समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के उपाध्यक्ष रामसिंह जी ने चिंतन दिये