Latest Posts
कश्मीरी केसर से लेकर असम चाय तक: पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को क्या-क्या उपहार दिया – तस्वीरें देखें | भारत समाचार‘जरूर जाऊंगा’: शशि थरूर ने पुतिन के रात्रिभोज के निमंत्रण की पुष्टि की; राहुल, खड़गे ने झिड़की दी. भारत समाचार‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है

माननीय मंत्री जी ने संगम क्षेत्र पहुंचकर महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Published on: 06-07-2024

माननीय मंत्री जी ने संगम क्षेत्र पहुंचकर महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

मा0 मंत्री जी ने संगम पहुंचकर वहां व बड़े हनुमान जी मंदिर जाकर किया पूजन एवं अर्चन

    महाकुंभ 2025 की समीक्षा बैठक के उपरांत माननीय मंत्री नगर विकास एवं विद्युत श्री अरविंद कुमार शर्मा जी ने किला घाट से संगम जा कर वीआईपी जेटी पर पूजन एवं अर्चन किया। तदोपरान्त उन्होंने किला घाट पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे पक्के घाट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

    उन्होंने बड़े हनुमान जी मंदिर जाकर भी दर्शन एवं पूजन किया तथा वहाँ प्रस्तावित कॉरिडोर से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि टेंडर प्रक्रिया एवं एन्करोचमेंट रिमूवल संबंधित सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शीघ्र ही कॉरिडोर के विस्तार एवं सुंदरीकरण सम्बन्धित अन्य कार्यों को भी प्रारम्भ करते हुए किये समय अंतर्गत उन्हें पूर्ण कराया जाएगा। मा0 मंत्री जी ने निर्माणाधीन अक्षयवट कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने कार्य को सितम्बर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सेना के साथ समन्वय बनाते हुए संगम क्षेत्र में स्थायी रैनबसेरा बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है, जिससे कि वर्ष पर्यन्त संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को रूकने की व्यवस्था हो सके। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel