मुकेश – गोविंद की जोड़ी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में बनाया रिकॉर्ड
— मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान।
—- 3 महीने में बनाया 151+ सदस्यीय टीम।
दिव्या, दि ग्राम टुडे, हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण नियंत्रण ब्यूरो में उत्तराखंड में हरिद्वार के मुकेश कुमार तथा गोविंद मिश्रा की जोड़ी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इन दोनों साथियों ने मिलकर मात्र 3 महीने में भारतवर्ष के 8 राज्यों से कुल 151 से अधिक साथियों को जोड़कर व्यक्तिगत रूप से और टीम के रूप में भी भारत वर्ष की सबसे बड़ी टीम बनाई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी मुकेश कुमार तथा गोविंद मिश्रा ने मिलकर मात्र 3 महीने में भारतवर्ष के 8 राज्यों से अपने 151 से अधिक साथियों को संगठन में जोड़ते हुए अभी तक व्यक्तिगत व टीम दोनों ही दृष्टिकोण से भारतवर्ष की सबसे बड़ी टीम बनाई है।
बता दें कि मुकेश कुमार संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जबकि गोविंद मिश्रा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।