मेला पुलिस का सराहनीय कार्य — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
प्रयाग की नगरी संगम में स्नान पर्व हो या सामान्य दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी माघ मेला आते हैं और माँ गंगा के दरबार में आस्था की डुबकी लगाते हैं और इतने बड़े मेला क्षेत्र का लुत्फ उठाते हुए तंबुओं में निवास करते हैं। जहाँ इतने बड़े मेला क्षेत्र में बच्चे,बूढ़े,बुजुर्गों एवं आम जनों का अपने परिवार से बिछड़ जाना स्वाभाविक है, ऐसे में मेला क्षेत्र में स्थापित किए गए खोयापाया केन्द्रों के माध्यम से अपने परिवार से बिछड़ जाने वाले श्रद्धालुओं/सैलानियों को उनके परिजनों से मेला पुलिस की सक्रियता से त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार मिलाया जा रहा है।
पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं जो चप्पे-चप्पे पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुए विशेष सतर्कता बरतते हैं और हर चौराहे-तिराहे पर निगरानी रखते हैं। मेला क्षेत्र में आये हुए श्रद्धालुओं/सैलानियों को सावधानी पूर्वक स्नान करने एवं अपने परिजनों के साथ रहते हुए अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए *पब्लिक एड्रेस सिस्टम* के माध्यम से लगातार प्रेरित किया जाता है।
इस दौरान अपने परिजनो से बिछड़े हुए……
1- श्रीमती मालती त्रिपाठी पत्नी शीतला प्रसाद त्रिपाठी उम्र 65 वर्ष पता राम जानकी नगर गोरखपुर उप निरीक्षक चंद्र भूषण तिवारी आरक्षी अनिकेत थाना नागवासुकी के द्वारा श्रीमती मालती त्रिपाठी को उनके परिजनों से मिलाया गया | 2- एक छोटा बच्चा लाला पिता राजकुमार उम्र 6 वर्ष पता शंकरगढ़ प्रयागराज मुख्य आरक्षी पंकज त्रिपाठी पुलिस लाइन के द्वारा छोटे बच्चे को उनसे परिजनों से मिलाया गया | 3- चिन्नू उम्र 13 वर्ष पता तमिलनाडु मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार चौकी संगम नोज के द्वारा चिन्नू को उनके पिता से मिलाया गया |
ड्यूटी पर तैनात मेला क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए इनके परिजनों से मिलाया गया। पुलिस के मानवीय कार्य की बिछड़ो के परिजनो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।